enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनपद पंचायत रामपुर बना भरस्ट्राचार की राजधानी,उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां.....यज्ञनारायण तिवारी

जनपद पंचायत रामपुर बना भरस्ट्राचार की राजधानी,उड़ाई जा रही नियमो की धज्जियां.....यज्ञनारायण तिवारी

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में सूचना के अधिकार के तहत दिए गए आबेदन पत्रों के तहत नकल नही दी जा रही न ही कोई जांच मौके से की जा रही आबेदन पत्र देने के उपरांत कोई जांच नही की गई कोरम पूर्ति के लिए आफिस में बैठकर ही शिकायतों का निराकरण कर दिया जाता है ।
हाल में ही गीतादेवी द्वारा बताया गया कि मैं ग्रामपंचायत अहिरान टोला में बार्ड क्रमांक 1 में पंच हूँ परंतु शपथ ग्रहण के बाद आज तक एकभी बार एजेंडा नही दिया गया नही कभी ग्रप पंचायत की बैठक ही आयोजित की गई इसकी शिकायत जनपद पंचायत जिला पंचायत कलेक्टर को कई बार की पर कोई सुनवाई हुई जिससे तांग आकर मैं दिनाँक 20/09/2018 को जिला पंचायत मेंअपील की आज दिनाँक तक कोई सुनवाई ही कि गयी।
प्रशासन के इस मौन रवैये के पीछे क्या राज है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकता है पर जांच के लिए इतनी बड़ी लापरवाही समझ से परे है ।यह बात जब सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियो के सामने आई तो जिलाध्यक्ष यज्ञनारायण तिवारी ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मो नम्बर में फोन लगाकर बात करनी चाही तो फोन काट दिए और दुवारा फोन नही उठाये है जनपद में पदस्त संतोष मिश्रा के ऊपर वर्ष 2014-15 में कई फर्जी बेंडरो साथ मिलकर करीबन 20 लाख की हेराफेरी की गई थी आपको ज्ञात हो कि अर्पिता ट्रेडर्स के प्रोपाइटर के भाई जनपद पंचायत कुशमी में कम्प्यूटर आपरेटर है जिसके साथ संतोष मिश्रा aao रामपुर नैकिन के साथ मिलकर करीवन 20 लाख रुपये की हेराफेरी के पक्के सबूत है जब इस संबंध में सूचना के अधिकार के तहत आबेदन देकर नकल मांगी गई तो जनपद पंचायत से नकल नही दी गयी बहाने बाजी करते रहे ।बड़े शर्म की बात है कि एक तरफ तो सरकार दिखावे के लिए तरह तरह से दावे कर रही है पर असलियत जग जाहिर है जुझारी घटिया का 32 दिन का आमरण अनशन और करवाही का महीनों के अनशन के बाद अधिकारियों को सामने न आना मजाक से कम नही है।
ग्रामपंचायत के तहत करॉये गए कार्यो की मजदूरी 2014 से लंबित है जबकि सरपंच सचिब द्वारा जनपद के अधिकारियों के साथ गांठ करके फर्जीवाड़ा कर राशि जीवन कर ली गयी जब यह बात सामने आई तो शिकायत की गई पर आज तक कोई जांच मौके से नही की गई शौचालय निर्माण दिखावे करके राशि भुगतान कर दी गयी प्रधानमंत्री आबास पुलिया निर्माण शांतिधाम पी सी सी निर्माण रॉड निर्माण घटिया स्तर के करवये गए और उनकी मजदूरी भी मजदूरों को नही दी गयी
यज्ञनारायण तिवारी द्वारा बताया गया कि एक वॉर फिर से शिकायत की जांच की मांग करते हुए तत्काल मजदूरी भुगतान करवाई जाय अगर 15 दिनों में शिकायत की जांच नही की जाती तो रामपुर जनपद के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा

Share:

Leave a Comment