enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पोड़ी प्राचार्य द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटाने शिकायतकर्ता पर बनाया जा रहा दबाव.....

पोड़ी प्राचार्य द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटाने शिकायतकर्ता पर बनाया जा रहा दबाव.....

*मामला अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में की गई अनियमितता का*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी में प्रभारी प्राचार्य शन्तोष दुबे द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती में की गई अनियमितता की जांच के लिए सीयम हेल्पलाइन लाइन सहित जिला कलेक्टर को की गई शिकायत को कटाने के लिए प्रभारी प्राचार्य द्वारा शिकायतकर्ता पर कई तरह से दबाव बनाया जा रहा है। जिससे शिकायतकर्ता मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी के प्रभारी प्राचार्य शन्तोष दुबे द्वारा अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने की नियत से अपने मातहतों के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में शासन की गाइडलाइन को दर किनार करते हुए काफी गड़बड़झाला किया गया था। जिससे पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। इतना ही नहीं प्रभारी प्राचार्य शन्तोष दुबे द्वारा जहां बगैर विज्ञापन के ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। वहीं बिषयवार की जगह बिषय के बिपरीत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पूरे जन शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत की गई है। जिसकी जांच के लिए शिकायतकर्ता द्वारा सीयम हेल्पलाइन लाइन सहित जिला कलेक्टर सीधी रविन्द्र चौधरी से की गई थी। किन्तु शिकायत की जांच तो नहीं हो सकी। हां इतना जरूर है कि प्राचार्य शन्तोष दुबे द्वारा अपने नजदीकी लोगों से शिकायतकर्ता पर शिकायत कटवाने के लिए जबरदस्त दबाव बनवाया जा रहा है। साथ ही तरह तरह का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। जिससे शिकायतकर्ता मानसिक रूप से परेशान है। वहीं विभागीय अधिकारी भी दोषियों के खिलाफ जांच व कार्यवाही की बजाय मामले में लीपापोती करने की फिराक में लगे नजर आ रहे हैं। बताया दें की प्राचार्य शन्तोष दुबे लगातार 17 वर्षों से इस विद्यालय में पदस्थ हैं। यदि इनके कार्यकाल की जांच की जायेगी तो अनेक मामले सामने आने की संभावना है। जिसमें सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला सामने आयेगा। जिस मामले में प्राचार्य एक बार निलंबित भी हो चुके हैं। किन्तु अभी भी तकरीबन 4 लाख रुपए छात्रवृत्ति की राशि का अता पता नहीं है। 

          प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में की गई अनियमितता की शिकायत मेरे द्वारा जिला कलेक्टर सहित सीयम हेल्पलाइन में भी की गई थी। लेकिन जांच नहीं हुई है। प्राचार्य द्वारा शिकायत कटवाने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। इसकी शिकायत भी दर्ज करवाया हूं।

                     अभिशेष गुप्ता, शिकायतकर्ता

Share:

Leave a Comment