सीधी (ईन्यूज एमपी)- मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत छवारी गांव में कोदौ राइस खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए हैं,जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छवारी गांव में अत्यंत पुराना कोदौ राइस खाने से परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए हैं जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। ज्ञात हो कि अत्यंत पुराना होने के कारण कोदौ राइस दूषित हो गया था जिसे खाने के बाद ऐसी स्थिति बनी सभी बीमार हो गये हैं का जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार जारी है। बताया जाता है कि कोदौ एक ऐसा अनाज है जिसे घरों में लोग संचित करके रखते हैं , कभी यह अनाज गरीबी हालात में बड़ा वरदान साबित होता था , गरीब तबके के लोगों का इसी से भरणपोषण होता था लोगों के जीवन में यह मोटा अनाज काफी मायने रखता था । लेकिन आज की बिडम्बना यह है कि 25 फीसदी आबादी को छोड़कर ज्यादातर लोगों के लिये यही स्वास्थ्य की दृष्टि से मोटा अनाज जिसे अंग्रेजी में कोदौ राइस कहते हैं अमीरों के लिये वरदान साबित हुआ है । बहरहाल जो बीमार हैं वह मजबूरी बश खाके बीमार हैं ।