सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में वर्ष 2019 में गुमशुदा 192 बालक बालिकाओं में से 151 को दस्तयाव कर लिया गया है| पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में जिले के संपूर्ण प्रभारियों को समय-समय पर गुम बालक/ बालिकाओं के दस्तयाव के निर्देश जारी किए जाते रहे हैं, जिसके आधार पर सीधी जिले में 51 बालकों में से 44 व 141 बालिकाओं में से 107 बालिकाओं को दास्याव किया गया है सीधी पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए कार्य किए गए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं इसी तारतम्य में विगत वर्ष के गुमशुदा 2 बालक एवं 20 बालिकाओं को भी वर्ष 2019 में दस्तयाव कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है| गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्त्यावी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं| इस हेतु वर्ष 2019 में गुम 7 बालक एवं 34 बालिकाओं की दस्त्यावी हेतु सूचना प्रदाय करने वालो को पुरूस्कार की घोषणा की गई है| जिसमें 78 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है|