सीधी (ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल आज से सतना जबलपुर सिंगरौली व सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे जिसमें तमाम कार्यक्रमों के बाद पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल 16 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के यहां विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे| बता दें कि जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत मंत्री आज सतना पहुंचेंगे व सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां कामतानाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे| दोपहर बाद मंत्री द्वारा नागौद में गौशाला का लोकार्पण किया जाएगा, तत्पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मंत्री ट्रेन द्वारा जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे| पंचायत मंत्री 15 फरवरी को जबलपुर के विजय नगर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे, साथी साथ ही यहां आयोजित निशुल्क मेगा स्वास्थ्य एवं जन समस्या निवारण शिविर में भी शिरकत करेंगे | शाम को मंत्री राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के यहां आयोजित विवाह समारोह में भाग लेंगे| रात में पंचायत मंत्री सिंगरौली हेतु प्रस्थान करेंगे| 16 फरवरी को पंचायत मंत्री द्वारा सिंगरौली के धऊटी में नगर निगम की पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही दोपहर नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक ली जाएगी| पंचायत पंचायत मंत्री द्वारा सिंगरौली के कलेक्ट्रेट में आयोजित खनिज मद की बैठक ली जाएगी, इसके उपरांत चितरंगी के बगईया गांव में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं गौशाला का लोकार्पण करेंगे| शाम को पंचायत मंत्री सीधी जिले के लिए प्रस्थान करेगे व रात करीब साढ़े आठ बजे बजे पंचायत मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के यहां आयोजित विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगे|