सीधी(ईन्यूज एमपी)- अपनी मांगो को लेकर कई बार अनेको मंचो से आवाज उठा चुके गरीब किसान,मजदूर व आदिवासियों द्वारा कल से स्थानीय वीथिका भवन में अनशन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन के किसी नुमईंदे ने इनकी पूछ परक नही ली, दिन तो दिन रात भर कपा देने वाली ठंड में इन सब का धरना चल रहा है । बतादे कि किसान एकता संघ मध्यप्रदेस के बैनर तले लगातार अपनी मांगे उठा रहे किसान, मजदूरों व आदिवासियों की सुनवाई न होने से व्यथित इन लोगो ने प्रशासन को सूचना देने के बाद विगत दिवस से सीधी जिला मुख्यालय स्थित वीथिका भवन में अनशन पर बैठे है लेकिन प्रशासन कि ओर से कोई इनका हाल जानने तक नही पंहुचा ,14 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगा पांण्डेय ने बताया है कि वर्तमान में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अत्याचार, गरीबो को न्याय न मिलने के कारण संविधान की मर्यादा का हनन हो रहा है, जिसके सम्बन्ध में कायवाही हेतु कई बार आवेदन दिए गए लेकिन कार्यवाही नही हुई जिससे प्रताड़ित होकर जिला कार्यालय में आंशिक प्रदर्शन भी किया गया लेकिन कार्यवाही नही हुई इन सब बातों से व्यथित होकर किसान एकता संघ मध्यप्रदेश के बैनर तले किसान मजदूर व आदिवासियों द्वारा एक साथ 10 फरवरी से वीथिका भवन में बैठे है । अब देखना होगा कि आगे क्या होता है ।