सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के सिहाबल में आयोजित अखिल भारतीय बालीबाल टूर्नामेंट का समापन प्रदेश सरकार के मंत्री द्वय कमलेश्वर पटेल और सचिन यादव ने करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को अवसर मिलता है । इसके पहले जिला मुख्यालय में मंत्री गणों ने 12729 कृषकों को 69 करोड़ से अधिक कृषकों को फंसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र दिये। सिहाबल मुख्यालय में सम्पन्न नरेन्द्र सिंह स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता के समापन मैच में दिल्ली और बरेली की टीम ने हिंस्सा लिया। फाइनल मैच का खिताब बरेली की टीम ने जीता है , जेता और बिजेता टीम के प्रतिभागियों का हौंसला बुलंद करते हुये पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सिहाबल के विकास में कोई कमी नही आने देंगें ।