enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देशहित में करेंगें कार्य : यज्ञनरायण

देशहित में करेंगें कार्य : यज्ञनरायण

सीधी (ईन्यूज एमपी)- देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के कारण सीधी जिले में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा आज नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है,जिसमें जल्द से जल्द पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल को लागू करने की मांग की गई है।

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरे अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज,आर्यवर्त ब्राम्हण महासभा,सपाक्स पार्टी,रुद्रसेना व अखिल भारतीय विन्ध्य क्रांती मंच सीधी द्वारा भारत के महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि हम सभी हिन्दू संगठनों की मांग है कि पूरे देश में जल्द से जल्द नागरिकता संशोधन बिल लागू किया जाए। पूरे देश में इस कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है और कुछ लोगों द्वारा अपनी राजनीति को चमकाने के लिए देश में अराजकता का माहौल फैलाया जा रहा है और सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे देश में तनाव व भय का माहौल बन रहा है अतः इन सब बातो को मद्देनजर रखते हुए जल्द से जल्द नागरिकता संसोधन कानून को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए |

सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष यज्ञनरायण तिवारी ने बताया है कि सपाक्स सहित अन्य बैनर के तले देश हित में कार्य करने का संकल्प लिये हैं ।

Share:

Leave a Comment