सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने जानकारी देकर बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार शाला सुरक्षा अन्तर्गत प्रत्येक शालाओं में विद्यार्थीगणों की सुरक्षा एवं सुरक्षित सीखने के वातावरण का निर्माण करने हेतु प्रत्येक शाला में एक डिस्प्ले बोर्ड बनाया जाना है। इसके लिए समग्र शिक्षा अन्तर्गत प्रत्येक शाला हेतु 5 सौ रूपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है। शाला सुरक्षा डिस्प्ले बोर्ड का ड्राप्ट एवं शाला सुरक्षा वार्षिक कलेण्डर प्रदाय करते हुए उन्होने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त शालाओं (कक्षा 01 से 08 तक) में उचित स्थान पर सुरक्षा डिस्प्ले बोर्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करते हुए वार्षिक सुरक्षा कलेण्डर अनुसार शालाओं में विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं शाला प्रबंधन समिति को जानकारी देने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें।