सीधी(ईन्यूज एमपी)-आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम म.प्र. के अंतर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों को संबंधित चिकित्सालयों के माध्यम से जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं योजनान्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के उद्येश्य से जिला स्तर पर निरामयम शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आशा मल्टी सुपर स्पेसियेल्टी हास्पिटल नागपुर, सिद्धांता रेडक्रॉस हार्ट हास्पिटल भोपाल, लाहोटी अस्पताल भोपाल, न्यू पाण्डेय हास्पिटल होशंगाबाद, रसेन्द्र मेमोरियल नाहर नर्सिंग होम सतना आदि विषय विशेषज्ञ अस्पतालों एवं चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदाय की। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी के मुख्य अतिथ्य में जिला अस्पताल परिसर सीधी में 05 फरवरी 2020 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 822 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमंे 109 मरीज गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाये गये। स्पाइनल सर्जरी के 6, नी रिप्लेसमेंट के 3, कार्डियक के 1, कैंसर के 2, जनरल सर्जरी के 8, युरोलोजी किडनी के 6, आर्थो लॉन्ग बोन फ्रेक्चर के 1, पोस्ट बर्न कांट्रेक्चर के 1, क्लब फुट के 2, बांझपन के 26, ह्रदय रोग के 11 (1 हायर सेंटर रेफर, 1 मेडीसीन फोल्लोअप), कटेफटे होंठ एवं तालू के 10 (4 बच्चे भोपाल सरजरी हेतु टीम के साथ रवाना), जन्मजात बहरापन के 08, अन्य जनरल सर्जरी के 24 मरीज थे। मरीजांे को आवश्यक जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं संबंधित निजी अस्पताल एवं जिला अस्पताल द्वारा की गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम‘‘ योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख तक का बीमा कवर करते हुए चिकित्सकीय सुविधाएं दी जाती हंै एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त जन्मजात विकृति एवं 4डी बच्चों का स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं निःशुल्क प्रदाय की जाती है। शिविर के दौरान मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अंतर्गत जन्मजात बहरेपन की शिकार बच्ची जो न बोल सकती है न सुन सकती है को काक्लिय्रर इम्प्लांट हेतु साढे 6 लाख की राशि स्वीकृत आदेश हितग्राही को दिया गया है जिसका आपरेशन नाहर नर्सिंग होम सतना में इसी माह में होना है। इससे परिजन काफी खुश थे और उन्होने इस योजना के सफल संचालन के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। शिविर के दौरान डाॅ. एस. बी. खरे सिविल सर्जन, डाॅ. के पी गुप्ता जिला क्षय अधिकारी, डाॅ. डी के द्विवेदी मेडिसीन विशेषज्ञ, डाॅ. देवेन्द्र सिंह शिशु रोग, डाॅ. लक्ष्मण पटेल नेत्र रोग सर्जन, डाॅ. नागेन्द्र दुबे डीआईओ, विष्णु प्रताप सिंह जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक, विवेक शुक्ला आईडीएसपी, अशोक चतुर्वेदी, जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं जीएनएम टीसी से छात्रायें तथा ब्लाक स्तर से डाॅ. दिनेश शुक्ल, डाॅ. विनय खरे एवं अन्य स्टाफ आदि शिविर का दौरान उपलब्ध रहे। कार्यक्रम संचालन अमित सिंह बघेल द्वारा किया गया।