enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के 18 जिला पंचायत वार्ड , 125 जनपद सहित अध्यक्ष पद काआरक्षण सूची जारी .....

सीधी जिले के 18 जिला पंचायत वार्ड , 125 जनपद सहित अध्यक्ष पद काआरक्षण सूची जारी .....

सीधी (ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के 18 जिलापंचायत बार्डों व 125 जनपद सदस्यों सहित पांच अध्यक्षों के आरक्षण की सूची आज जारी कर दी गई है ।
जारी सूची के मुताबिक जनपद आध्यक्ष पद के लिये जनपद पंचायत रामपुरनैकिन की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है , वंही जनपद पंचायत कुशमी के अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है । इसी तरह जनपद पंचायत से धी OBC के लिये आरक्षित है । जबकि जनपद पंचायत सिहाबल इस बार सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित की गई है बात करें मझौली की जंहा पर इस बार सामान्य महिला वर्ग का प्रतिनिधित्व होगा ।

बतादें कि जिला पंचायत के बार्ड क्रमांक 9 और दो बघबारी हर्दिहा पबाई अनुसूचित जाति के लिये , बार्ड क्रमांक 12 कुशमी , 8 गांधीग्राम , 6 सेमरिया , 10 ताला , 17 तरका अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है , वार्ड क्रंमाक 4 खड्डी , 18 सिहाबल, 7 अमरवाह , 15 मौहार अन्य पिछडा वर्ग हेतु आरक्षित है । इसी तरह वार्ड क्रमांक 3 हनुमानगढ़ , 13 अमिलिया , 16 कुबरी , 1 भरतपुर , 14 बघोर , 11मड़वास , 5 मबई , अनारक्षित घोंषित किया गया है इसमें से भरतपुर , कुबरी, मबई , मड़वास बार्ड में महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा ।

Share:

Leave a Comment