सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला पंचायत सदस्यों और जनपद सदस्यों सहित अध्यक्ष की आरक्षण प्रकिया आज सीधी के कलेक्टर सभागार में सम्पन्न होगी , सभी एसडीएम और सीईओ आरक्षण का प्रस्ताव एडीएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगें । बतांदें कि आज सीधी के कलेक्टर सभागार में जो आरक्षण होना है उसमें से जिलापंचायत के 18 वार्ड , जनपद सदस्यों के कुल 125 वार्ड व जनपथ अध्यक्ष पद के लिये पांच पदों को चक्रानुक्रम में आरक्षित किया जायेगा । हांसिल जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सीधी में 25 वार्ड , रामपुरनैकिन में 25 , सिहाबल में 25 , मझौली मे 21 और कुशमी में 11 वार्डों पर आरक्षण होगा । बात की जाये प्रोसेस की सर्वप्रथम 2011 की जनगणना के अनुसार एसटी की सीट आरक्षित होंगी जबकि ओबीसी चक्रानुक्रम में जायेंगी । उधर सामान्य कोटे की बात करें तो पिछले महिला सीट अबकी बार अनारक्षित हो सकती हैं । जनपद अध्यक्ष के मामले में आरक्षण यहां साफ जाहिर होता है कि सीधी और मझौली ओबीसी के कोटे में अगर गई तो सिहाबल अबकी बार सामान्य होगी । वहरहाल यह तो कयास है आज स्थिति कुछ ही पलों में साफ हो रही है ।