enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दूसरे दिन जारी हुई सरपंचों की आरक्षण सूची , रामपुर नैकिन सहित अन्य पंचायतों में पेंच .....

दूसरे दिन जारी हुई सरपंचों की आरक्षण सूची , रामपुर नैकिन सहित अन्य पंचायतों में पेंच .....

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम-1995 के नियम तथा मध्यप्रदेश पंचायत(उपसरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम-5 एवं 8 के अंतर्गत विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर जिला सीधी (मध्यप्रदेश) द्वारा आदेश जारी कर जिले की 349 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिले की पांचो जनपद पंचायतों सीधी, सिहावल,कुसमी, मझौली, व रामपुर नैकिन के जनपदवार सूची कलेक्टर सीधी द्वारा जारी कर दी गई है।

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में स्थित ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों का आरक्षण प्रक्रिया में अनुसूचित जाति सरपंच पुरुष के लिए (8) ग्राम पंचायत उमरिहा, रिमारी, धनहा, करौंदिया, बरों, बाघडखास, कठार, पचोखर शामिल है। वहीं अनुसूचित जाति महिला सरपंच पद के लिए 4 ग्राम पंचायतें शामिल है जिनमें करोंदिया,रिमारी,बाघडखास,धनहा शामिल है।
बात करते हैं अनुसूचित जनजाति पुरुष सरपंच की जिनमें 18 ग्राम पंचायतें शामिल है जो इस प्रकार है सतोहरी,झाझ, हर्दिहापवाई, बड़ोखर, शिकारगंज, कपूरी बेदौलियान, पोस्ता,गौरदह, अकौरी, झगरी, चकाडौर, भेलकी 822,
रैदुआरिया कला, अमिलिहा, कुशमहर, बोकरो, अहिरान टोला, मौरा पंचायतें शामिल है। वहीं अनुसूचित जनजाति महिला सरपंच पद के लिए 9 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जिनमें कुशमहर, गोरदह, अकौरी, भेलकी 822, अहिरानटोला, झाझ,बड़ोखर, हर्दिहा पवाई,कपूरी बेदौलियान शामिल है।
अब बात करते हैं ओबीसी वर्ग से पुरुष सरपंच पदों के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतों की जिनमें 17ग्राम पंचायतें शामिल है उन पंचायतों का नाम इस प्रकार है पड़खुड़ी 586, मोहनि, ममदर, गड़हरा रधौभान सिंह, बागड़ धवैया, अगडाल, झलवार, चंदैनिया, चंद्रेह, मनकीसर, जमुनिहा नंबर 2, पैप खरा,रतवार, नौगवां, खड्डी खुर्द, मढ़ा, झाला पंचायतों का नाम सम्मिलित है। वही ओबीसी महिला सरपंच पद के लिए 9 ग्राम पंचायतों का नाम शामिल किया गया है जिनमें चंदैनिया, मोहनि,जमुनिहा नंबर 2, रतवार,पैपखरा,झाला,पड़खुड़ी 586,मनकीसर,ममदर पंचायतों का नाम शामिल किया गया है।
वहीं 26 पद अनारक्षित पुरुष के लिए आरक्षित की गई हैं जिनमें से बूसी, इटहा, मोहनिया,पड़खुड़ी 588,पड़खुड़ी 587, बड़ेसर, भरतपुर, गुजरेड, खारा, तितराशुक़लान, खड्डि कला, कुडिया, चोभरा दिग्विजय सिंह, घटोखर, भैंसरहा, पौड़ी, मडवा, हनुमानगढ़, डीठौरा, अमिलई,घुंघटा,मऊ, डढ़िया,बेलदह आज पंचायतों का नाम शामिल है। वही अनारक्षित महिला के लिए मऊ, खैरा,चोभरा दिग्विजय सिंह,घटोखर,पड़खुड़ी 588,बेलदह,
खारा,पौड़ी,खड्डि कला,मडवा,अमिलई,पड़खुड़ी 587,डढ़िया पंचायतें शामिल है।
जिले की जनपद कुसमी की बात करें तो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 21 की सीटें आरक्षित की गई हैं।


वहीं जिले की मझौली जनपद की बात करें तो अनुसूचित जाति पुरुष के लिए 4 ग्राम पंचायतें शामिल हैं जिनमें सिरोला, पथरौला, सेंधवा, डागा है। वहीं अनुसूचित जाति महिला के लिए 2 ग्राम पंचायतें सेंधवा व सिरोला आरक्षित की गई हैं। इसके साथ-साथ अनुसूचित जनजाति पुरुष सरपंच पद की बात करें तो धनौली, देवरी, निबुहा, सिलवार, छूही, कंजवार, नारो, पौड़ी, नदहा, जोड़ौरी, धूंआढोल, पनिहा, टिकरी, जमुआ नंबर 2, अमहिया, दादर, ताला, बनिया टोला सम्मिलित हैं।
अब बात करते हैं अनुसूचित जनजाति महिला पद के लिए शामिल ग्राम पंचायतों की जिनका नाम इस प्रकार है धनौली,नदहा,निबुहा,सिलवार, छूही, कंजवार,ताला,देवरी,
जमुआ नंबर 2, शामिल है।

अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष की बात करें तो जमुआ नंबर 1, मझिगवां, पांड, जोबा, डेवाई, दीयाडोल, खमचोरा, बोदारी टोला, मुढ़ेरिया, दरिया, तिलवारी,चादौही, डोल, परसिली का नाम शामिल है।

वही अनारक्षित सरपंच पद पुरुष यदि बात करें तो खतरा, नौढिया, कर्माई, चमराडोल, गिजवार, बकवा, मड़वास, शिकरा, मेढ़रा, ठो़गा, चौहानन टोला, अमेढ़िया, सहीजनहा, खड़ौरा, महखोर, भूमका, गंजरी, खजुरिहा पंचायतें शामिल है।
अनारक्षित महिला सरपंच पद की यदि बात करें तो शिकरा,
भूमका,मड़वास,ठो़गा,सहीजनहा,खतरा,अमेढ़िया,खड़ौरा,खजुरिहा पंचायतों का नाम शामिल है।




जनपद पंचायत सीथी में सरपंच और पंच पदों के लिये 88 ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही सोमवार को देर रात पूर्ण कर ली गई है ।

अब बात करते हैं सिहावल जनपद की जहां अनसूचित जाति पुरुष के 11 पंचायतों का आरक्षण किया गया है जिनमें से दुअराकला, खुटेली, पौड़ी, कडिआर, मौहरिया, खैरा, पोखरा, महुआर, समरदह, मौहार, सोनवर्षा शामिल है। वहीं अनुसूचित जाति महिला पद के लिए 6 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जिनमें से कडिआर, मौहरिया,मौहरिया, खैरा,दुअराकला पंचायतें शामिल है।

अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए 12 पंचायतें आरक्षित की गई हैं जिनमें से मरसरहा, पथरौही, डमक, गजरही उन्मुक्त, हटवादेवार्थ, चितवरिया, कुड़ैनिया, दूधमनिया, हिनौती, सबैचा, बमुरी, अमिलिया शामिल की गई। वही अनुसूचित जनजाति महिला सरपंच पद के लिए 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिनमें से कोदौरा, हिनौती, बिलारोटोला, पथरौही,कुड़ैनिया,डढ़िया, नकझरखुर्द, सबैचा, बमुरी, डमक शामिल है।

अब बात करते हैं ओबीसी पुरुष पद की तो बारीकोठार, हटवाखास, पिपरहा, बेलहा, बिठौली, घोपारी, बड़ागांव, डिहुलीखास, खड़बड़ा, डिहुली नंबर 3, खोरी, चोराही समेत 12 पंचायतों का नाम शामिल किया गया है।
वही महिला ओबीसी वर्ग की बात करें तो शहजी, लौआ,गरिहा,कोरौलिकला,बिठौली,घोपारी, बेलहा, पतेहरा कोठार,पतुलखी,हटवाखास,शैरपुर,जमुआर समेत यहां भी 12 पंचायतों का नाम शामिल किया गया है।

अब बात करते हैं अनारक्षित सरपंच पद पुरुष के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतों की जिनमें से खोंचिपुर, नकझरकला,दूअरा, बघौड़ी, लौआर पैपखारा,सिहौलिया,खोरवाटोला, सोन तीर पटेहरा,गोड़ाही, सरदा, पमारिया, भितरी पंचायतें शामिल की गई हैं। वहीं महिला अनारक्षित वर्ग की युति बात करें तो सुपेला, पैगमाआवाद, बहरी, तेंदुआ नंबर 2, डोल, सजवानी कला, बाकी, बलहैया, हटवा, मुर्दाडीह, कारीमाटी, देवगवाग्राम पंचायतों का नाम शामिल किया गया है।


जनपद पंचायत सीथी में सरपंच और पंच पदों के लिये 88 ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही सोमवार को देर रात पूर्ण कर ली गई थी। यंहा पर 25 सीटें अनारक्षित 22 अन्य पिछड़ा वर्ग , 30अनुसूचित जनजाति ,व11 अनुसूचित जाति के कोटे में गई है।

बतादें कि जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत गांधीग्राम , सेंदुरा , करवाही , झगरहा बंजारी अनुसूचित जाति एवं बरमबाबा , चौपाल पवाई , मड़वा , चिलरी कला, गांधीग्राम , सेमरिया अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये आरक्षित की गई है ।
जबकि अनुसूचित जनजाति के लिये पटेहरा खुर्द , कठास , बरहाई , कमर्जी , ओवरहा , सुकवारी , मझारी , पटेहराकला , मोहनिया , कोटदर खुर्द , बघंऊं , धुम्मा कुस्परी , डिहुली , बरिगमा नमँबर 1 एवं कुबरी आरक्षित हुई है । वंही महिला वर्ग के लिये माटा , भगोहर , ऐंठी , पड़खुरी नम्बर 1 , सारोकला , छुहिया बघबारी , देवगढ , रामपुर , हिनौती नम्बर 1 , लहिया , पड़रा , बेंदुआ , पिपरोहर , भहेरा पश्चिम महिला कोटे के लिये आरक्षित हुई हैं ।

बात की जाये OBC के कोटे में डेम्हा , मबई , टीकट खुर्द , उकरहा , मधुगांव उत्तर , बघमरिया जमुनिहा कला , भाठा , नेबूहा पश्चिम , तेगवा , कारीमाटी , पुरुषों के लिये आरक्षित है जबकि OBC महिला के लिये पटपरा , महराजपुर , करुईखांड़ , भमरहा , टीकट कला , सलैहा , कठौली , विजयपुर , बढौना , खाम्ह , बमुरी पंचायतें आरक्षित हैं ।

उधर अनारक्षित वर्ग की जाये तो ग्रामपंचायत लंकोड़ा , पड़रिया कला , कोल्हूडीह , रामगढ नम्बर 1 , बम्हनी , बरमानी , उड़ैसा , कोचिला मौहरिया कला , हड़बडो़ , कोचिटा , सिरसी सामान्य पुरुष के लिये आरक्षित हैं । जबकि सामान्य महिला के लिये शिवपुरवा नम्बर 2 , पटौंहा , सलैया , चौफाल कोठार , छबारी , डोल कोठार , बैरिहा पूर्व खिरखोरी , सतनरा पवाई , बिसुनीटोला , पड़री , बारी व चूल्ही पंचायत अनारक्षित हैं ।

Share:

Leave a Comment