enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध अतिक्रमण पर चला राजस्व और वन विभाग का बुल्डोजर.....

अवैध अतिक्रमण पर चला राजस्व और वन विभाग का बुल्डोजर.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत उप तहसील पोड़ी में गत मंगलवार को राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे से तकरीबन दर्जन भर झुग्गी-झोपड़ी सहित गुमटियों को हटवाया गया है। यह कार्यवाही कार्यालय तहसीलदार कुशमी के द्वारा अबैध अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी-झोपड़ी को हटाने के विषय मे लगातार तीन बार नोटिश दिये जाने के उपरांत भी अतिक्रमकों द्वारा अतिक्रमित भूमि को नहीं छोड़ने व जबाव प्रस्तुत नहीं करने के बाद की गई। बताया गया कि पोड़ी तिराहे में सड़क किनारे खाली पड़ी संजय टाईगर रिजर्व की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर तथा गुमटियां रखकर अबैधानिक तरीके से कब्जा किया जा रहा था। साथ ही राजस्व विभाग की खाली पड़ी जमीन सहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी की आराजी में भी कुछ लोगों के द्वारा झोपड़ी बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों सहित विद्यालय प्रबंधन द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास की जाती थी। लेकिन समझाइश के बाद भी अतिक्रमकों पर कोई असर नहीं हुआ। यह देखते हुए तहसीलदार कुशमी लवलेश मिश्रा के द्वारा अतिक्रमकों को भूमि खाली करने लगातार तीन बार नोटिस थमाई गई। ‌ लेकिन अतिक्रमण हटाने ग्रामीण तैयार नहीं थे। अतः तहसीलदार कुशमी द्वारा जिला प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल सहित जेसीबी मशीन मंगवाकर नायब तहसीलदार मणिराज सिंह बागरी की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गत मंगलवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे से प्रारंभ की गई जो 3 बजे दिन तक चली।

शान्ति से हटा अतिक्रमण:-अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व सहित वन विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामीणों को समझाइश दी गई। जिसके बाद संबंधित ग्रामीणों द्वारा शान्ति पूर्वक अपना समान उठाते हुए झोपड़ी में लगे टीन व छप्पर, लकडी आदि निकालना शुरू कर दिया गया। तत्पश्चात वनकर्मियों द्वारा सुरक्षित समान हटाने में ग्रामीणों का सहयोग किया गया। जिससे शान्ति पूर्वक अतिक्रमण हटाया जा सका। 

पुलिस रही मुस्तैद:-मौके की नजाकत को देखते हुए खण्ड प्रशासन द्वारा जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यावस्था भी की गई थी। जिसकी अगुवाई करते हुए पोड़ी चौकी प्रभारी आकांक्षा पाण्डेय अपने दल-बल के साथ कार्यवाही के अंत तक मुस्तैद रहकर ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिसके कारण आसानी से अतिक्रमण हटाया जा सका। इस कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से मणिराज सिंह बागरी नायब तहसीलदार कुशमी, जेसी उइके वन परिक्षेत्र अधिकारी मड़वास बफर जोन, चौकी प्रभारी आकांक्षा पाण्डेय, एयसआई बृजेन्द्र सिंह, सत्रुधन भारती, हल्का पटवारी राजीव सिंह,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रामगोपाल रावत, वनपाल श्रीनिवास सेन, मुद्रिका मिश्रा, लक्ष्मण दुबे, संदीप सोनी, राजबहोर पटेल, रामलल्लू सिंह, बेदप्रकाश शुक्ला, आशीष द्विवेद्वी, आशीष मिश्रा, श्रीराम कुशवाहा, राजेन्द्र धुर्वे, कृष्ण कुमार रावत, रमाकांत तिवारी, देवकुमार पनिका, हरीश गिरी, हीरा सिंह मार्को, राकेश प्रजापति, सरिता सिंह चौहान, विजय दीवान, अशोक तिवारी, श्रीचंद पनिका, सहित काफी संख्या में वन सुरक्षाकर्मी वह पुलिस बल तैनात रहा।
अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही धारा 248 के तहत शासकिय भूमि पर अबैध कब्जा करने पर की गई है। सभी ने अपनी स्वेच्छा से सामान हटा लिया है। कार्यवाही शान्ति पूर्ण हुई है।
मणिराज सिंह बागरी
नायब तहसीलदार कुशमी

Share:

Leave a Comment