enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण युवक फांसी पर लटका...

मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण युवक फांसी पर लटका...

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ग्राम धुप्पखड में मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण गत सोमवार को एक 37 वर्षीय युवक फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी इह लीला समाप्त कर लिया। घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दलबीर सिंह पिता लालदेव सिंह गोंड उम्र 37 वर्ष निवासी धुप्पखड का मानसिक संतुलन विगत एक वर्ष से ठीक नहीं रहता था। जिसके कारण मृतक अजीबो-गरीब हरकतें करता था। लेकिन विगत सोमवार को मृतक का मानसिक संतुलन ज्यादा खराब हो जाने के कारण शाम तकरीबन 7 बजे मृतक पटावदार कच्चे माकान में लगी लकड़ी की बल्ली में रस्सी का फंदा डालकर फांसी में लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि घटना के समय सभी परिजन अपने काम में व्यास्त थे। परिजनों ने जब घर के अन्दर प्रवेश किया तो मृतक का शव फंदे पर झूल रहा था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस चौकी पोड़ी में दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी आकांक्षा पाण्डेय और एयसआई सत्रुधन भारती घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी मर्चुरी भेज दिया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

Share:

Leave a Comment