सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- उत्कृष्ट विद्यालय सीधी की छात्रा कुमारी खुशी चौहान थाई बॉक्सिंग चैंपियन एवम् विद्यालय के भौतिक विज्ञान के शिक्षक वीरेंद्र सिंह बघेल को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। विदित रहे कि विद्यालय की छात्रा खुशी चौहान ने खंडवा में हुई थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल किया। इसके पश्चात उसे इंटर नेशनल स्तर पर थाई बॉक्सिंग चैंपियन शिप में भाग लेने हेतु थाईलैंड रवाना होना है। छात्रा के इस उपलब्धि पर पंचायत एवम् ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों और लोकसभा तथा विधान सभा चुनावो के साथ साथ जिलेके विभिन्न क।र्यक्रमो में उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए माननीय मंत्री जी द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला सीईओ एवम् प्रभारी कलेक्टर ए बी सिंह अपर कलेक्टर वर्मन सर जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह बी ई ओ सीधी लक्ष्मीकांत शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ऎस यन त्रिपाठी पी टी आई कीर्ति सिंह हरिशंकर पाण्डेय तथा सभी शिक्षको ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उक्त शिक्षक तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।