सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जनपद पंचायत सीथी में सरपंच और पंच पदों के लिये 88 ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही सोमवार को देर रात पूर्ण कर ली गई है । यंहा पर 25 सीटें अनारक्षित 22 अन्य पिछड़ा वर्ग , 30अनुसूचित जनजाति ,व11 अनुसूचित जाति के कोटे में गई है। बतादें कि जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत गांधीग्राम , सेंदुरा , करवाही , झगरहा बंजारी अनुसूचित जाति एवं बरमबाबा , चौपाल पवाई , मड़वा , चिलरी कला, गांधीग्राम , सेमरिया अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये आरक्षित की गई है । जबकि अनुसूचित जनजाति के लिये पटेहरा खुर्द , कठास , बरहाई , कमर्जी , ओवरहा , सुकवारी , मझारी , पटेहराकला , मोहनिया , कोटदर खुर्द , बघंऊं , धुम्मा कुस्परी , डिहुली , बरिगमा नमँबर 1 एवं कुबरी आरक्षित हुई है । वंही महिला वर्ग के लिये माटा , भगोहर , ऐंठी , पड़खुरी नम्बर 1 , सारोकला , छुहिया बघबारी , देवगढ , रामपुर , हिनौती नम्बर 1 , लहिया , पड़रा , बेंदुआ , पिपरोहर , भहेरा पश्चिम महिला कोटे के लिये आरक्षित हुई हैं । बात की जाये OBC के कोटे में डेम्हा , मबई , टीकट खुर्द , उकरहा , मधुगांव उत्तर , बघमरिया जमुनिहा कला , भाठा , नेबूहा पश्चिम , तेगवा , कारीमाटी , पुरुषों के लिये आरक्षित है जबकि OBC महिला के लिये पटपरा , महराजपुर , करुईखांड़ , भमरहा , टीकट कला , सलैहा , कठौली , विजयपुर , बढौना , खाम्ह , बमुरी पंचायतें आरक्षित हैं । उधर अनारक्षित वर्ग की जाये तो ग्रामपंचायत लंकोड़ा , पड़रिया कला , कोल्हूडीह , रामगढ नम्बर 1 , बम्हनी , बरमानी , उड़ैसा , कोचिला मौहरिया कला , हड़बडो़ , कोचिटा , सिरसी सामान्य पुरुष के लिये आरक्षित हैं । जबकि सामान्य महिला के लिये शिवपुरवा नम्बर 2 , पटौंहा , सलैया , चौफाल कोठार , छबारी , डोल कोठार , बैरिहा पूर्व खिरखोरी , सतनरा पवाई , बिसुनीटोला , पड़री , बारी व चूल्ही पंचायत अनारक्षित हैं ।