enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जनपद में सरपंच पद के लिये 25 सीट अनारक्षित, पंचायत वार सूची जारी....

सीधी जनपद में सरपंच पद के लिये 25 सीट अनारक्षित, पंचायत वार सूची जारी....

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जनपद पंचायत सीथी में सरपंच और पंच पदों के लिये 88 ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही सोमवार को देर रात पूर्ण कर ली गई है । यंहा पर 25 सीटें अनारक्षित 22 अन्य पिछड़ा वर्ग , 30अनुसूचित जनजाति ,व11 अनुसूचित जाति के कोटे में गई है।

बतादें कि जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत गांधीग्राम , सेंदुरा , करवाही , झगरहा बंजारी अनुसूचित जाति एवं बरमबाबा , चौपाल पवाई , मड़वा , चिलरी कला, गांधीग्राम , सेमरिया अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिये आरक्षित की गई है ।
जबकि अनुसूचित जनजाति के लिये पटेहरा खुर्द , कठास , बरहाई , कमर्जी , ओवरहा , सुकवारी , मझारी , पटेहराकला , मोहनिया , कोटदर खुर्द , बघंऊं , धुम्मा कुस्परी , डिहुली , बरिगमा नमँबर 1 एवं कुबरी आरक्षित हुई है । वंही महिला वर्ग के लिये माटा , भगोहर , ऐंठी , पड़खुरी नम्बर 1 , सारोकला , छुहिया बघबारी , देवगढ , रामपुर , हिनौती नम्बर 1 , लहिया , पड़रा , बेंदुआ , पिपरोहर , भहेरा पश्चिम महिला कोटे के लिये आरक्षित हुई हैं ।

बात की जाये OBC के कोटे में डेम्हा , मबई , टीकट खुर्द , उकरहा , मधुगांव उत्तर , बघमरिया जमुनिहा कला , भाठा , नेबूहा पश्चिम , तेगवा , कारीमाटी , पुरुषों के लिये आरक्षित है जबकि OBC महिला के लिये पटपरा , महराजपुर , करुईखांड़ , भमरहा , टीकट कला , सलैहा , कठौली , विजयपुर , बढौना , खाम्ह , बमुरी पंचायतें आरक्षित हैं ।

उधर अनारक्षित वर्ग की जाये तो ग्रामपंचायत लंकोड़ा , पड़रिया कला , कोल्हूडीह , रामगढ नम्बर 1 , बम्हनी , बरमानी , उड़ैसा , कोचिला मौहरिया कला , हड़बडो़ , कोचिटा , सिरसी सामान्य पुरुष के लिये आरक्षित हैं । जबकि सामान्य महिला के लिये शिवपुरवा नम्बर 2 , पटौंहा , सलैया , चौफाल कोठार , छबारी , डोल कोठार , बैरिहा पूर्व खिरखोरी , सतनरा पवाई , बिसुनीटोला , पड़री , बारी व चूल्ही पंचायत अनारक्षित हैं ।

Share:

Leave a Comment