enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लोक गायिका मान्या पाण्डेय हुई सम्मानित

लोक गायिका मान्या पाण्डेय हुई सम्मानित

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- गणतंत्र दिवस में जिले की बालकलाकार लोक गायिका मान्या पाण्डेय को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,मतदाता जागरुकता अभियान में योगदान के लिए जिला प्रशासन व्दारा सम्मानित किया गया। छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मान्या पाण्डेय को शील्ड व प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किये। बालकलाकार मान्या पाण्डेय अपने बघेली लोक गीतों के व्दारा शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती है। जिसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरुकता अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,स्कूल चलो अभियान,सड़क सुरक्षा अभियान आदि शामिल है। मान्या पाण्डेय को बघेली लोक गीतो के लिए भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय,म.प्र.संस्कृति मंत्रालय, म.प्र कालिदास एकादमी, म.प्र.आदिवासी कला परिषद् सहित दो दर्जन से ज्यादा सम्मान मिल चुके है और उन्हे प्रहलाद पटेल मंत्री,संस्कृत एवं पर्यटन भारत सरकार के व्दारा देश की सबसे छोटी लोक गायिका की उपाधी भी दी जा चुकी है।

Share:

Leave a Comment