enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ग्राम सभा में सिखाये ग्रामीणों को गुर .......

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ग्राम सभा में सिखाये ग्रामीणों को गुर .......

सीधी (ईन्यूज एमपी ) पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत शरदा में गणतंत्र दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठकर ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए मास्टर प्लान पर चर्चा की। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गांवों के विकास की दिशा निर्धारित करने का अधिकार ग्राम वासियों को हैं। ग्रामवासी ग्राम सभा के माध्यम से गांव की आवश्यकतानुसार विकास की कार्य योजना बनाएं तथा उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि वे ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की निगरानी भी करें । इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करें।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गाँवो में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गाँवों और तीव्र गति से विकास होगा। इसके लिए आवश्यक है कि ग्रामवासी स्वयं आगे आये और अपने विकास की योजनाएँ बनायें, क्रियान्वित कराएँ तथा सतत् निगरानी भी रखें। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि सरकार अपने सभी वचनों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा करेगी।
ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह आजादी हमें बहुत संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के कारण मिली है। स्वतंत्रता के पश्चात् देश को एक जुट रखने तथा सभी के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के नेतृत्व में संविधान का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकों का यह कर्तव्य है कि दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखें।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्याह्न भोज में शामिल हुए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजमणि साहू, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह, सरपंच शरदा अनीता सिंह, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी सिहावल सुधीर बेक, गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment