enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बोलेरो वाहन की टक्कर से बालिका की मौत, चालक फरार

बोलेरो वाहन की टक्कर से बालिका की मौत, चालक फरार

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले के कुशमी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आज तकरीबन 1 बजे दोपहर एक बोलेरो वाहन की ठोकर से एक दश वर्षीय बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जिसका पीछा करते हुए ग्रामीणों ने भदौरा रेल्वे क्रासिंग के पास बोलेरो वाहन को धर दबोचा। जिससे वाहन चालक गाड़ी की चाभी फेंक कर भाग निकला। जिससे वाहन को पुलिस चौकी मडवास में खड़ा किया गया। उधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बालिका का शव सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश के बाद सड़क यातायात शुरू हो पाया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्वाती सिंह पिता भैया लाल सिंह गोंड उम्र 4 वर्ष निवासी रामपुर दोपहर तकरीबन 1 बजे आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी। तभी कुशमी तरफ से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 54 टी 0385 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालिका को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने वाहन का पीछा करते हुए भदौरा रेल्वे क्रासिंग के पास बोलेरो वाहन को धर दबोचा जिसके बाद चालक गाड़ी की चाभी फेंक कर भाग निकला। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। तत्पश्चात यसडीओपी कुशमी पीयल प्रजापति, नगर निरीक्षक विनायक नाथ योगी, चौकी प्रभारी पोड़ी आकांक्षा पाण्डेय, चौकी प्रभारी मड़वास खुमान सिंह पटेल, तेजभान सिंह यस आई, सत्रुधन भारती एयसआई दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण दुर्घटना ग्रस्त वाहन को मड़वास चौकी के बजाय थाना कुशमी में खड़ा करने की जिद पर अडे थे। और शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने नहीं दे रहे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए चौकी प्रभारी पोड़ी आकांक्षा पाण्डेय ने मृतिका के परिवार की दो महिलाओं को समझते हुए शव उठाकर पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र टमसार में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को पुलिस चौकी मडवास में खड़ा किया जाकर वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Share:

Leave a Comment