सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-सीधी - राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर शाला प्रबंध समिति के सचिव एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक से प्रशिक्षण सभी जन शिक्षा केंद्रों में आज दिनांक 22 जनवरी 2020 को आयोजित हो रही है उसी क्रम में जन शिक्षा केंद्र कुआँ के आयोजित बैठक का प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण जिला परियोजना समन्वयक के एम द्विवेदी, बीआरसीसी आशुतोष कुशवाह, एपीसी शशि भूषण तिवारी के द्वारा किया गया एवं सभी प्रधानाध्यापकों से वन टू वन चर्चा करते हुए पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत लाने, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की विद्यालयीन गतिविधियों में सहभागिता कराने , विद्यालय का वातावरण स्वच्छ बनाने एवं शैक्षिक गतिविधियों के अनुकूल बनाने , सभी विद्यालयों के छात्र उपस्थिति बढ़ाने ,पाठ्यक्रम की पूर्णता सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक से प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक एवं विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला परियोजना समन्वयक एवं द्विवेदी से चर्चा के दौरान शत-प्रतिशत परिणाम लाने हेतु आश्वस्त किया साथ ही सभी विद्यालय गतिविधियों के सकारात्मक बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। जन शिक्षक योगेश पांडे, उमेश पाठक ने प्रशिक्षण देते हुए सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।