enewsmp.com
Home सीधी दर्पण तीन संतान संबंधी आदेश के विरोध में आजाद अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन .....

तीन संतान संबंधी आदेश के विरोध में आजाद अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के अध्यापक शिक्षक संवर्ग को तीन संतान के संबंध में त्रुटिपूर्ण कारण बताओ नोटिस एवं जिला शिक्षा केंद्र द्वारा त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के बेहतर एवं खराब परिणाम वाली संस्थाओं को संयुक्त रूप से नोटिस देने के विरोध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई सीधी द्वारा जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा के नेतृत्व तथा विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन विनय मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष मझौली के सक्रिय प्रयासों से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी एवं जिला की सभी ब्लॉकों के अध्यापक साथियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रीकरण पश्चात आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी के साथ अध्यापकों का बड़ा हुजूम रैली के साथ एलआईसी कार्यालय तक पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह को भी ज्ञापन सौंपकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग को त्रुटिपूर्ण नोटिस जिसमें अध्यापकों को भयभीत करने का भी प्रयास किया गया है के कारण एवं अध्यापकों में नोटिस को लेकर व्याप्त तनाव के कारण आगामी सभी परीक्षाओं में परीक्षाफल पर विपरीत असर ना पड़े इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस को निरस्त कराने का आग्रह किया गया।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में जारी नोटिस के विरोध में काफी आक्रोश व्यक्त किया गया ।साथ ही यह भी कहा गया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भयभीत करने के उद्देश्य से नोटिस का खेल अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा ।नोटिस निरस्त ना होने पर जिले का अध्यापक संवैधानिक तरीके से ऐसे भयभीत करने वाले आदेशों का विरोध करेगा ।अभी जिले का अध्यापक परीक्षा फल बेहतर लाने के उद्देश्य से हर दिन ,हर पल कार्य कर रहा है फिर भी यदि इस तरह के शोषण युक्त आदेश जारी होना बंद नहीं हुए और यदि तीन संतान के संबंध में जारी त्रुटिपूर्ण आदेश निरस्त नहीं हुए तो जिले का अध्यापक जरूरत पड़ने पर तालाबंदी करने के लिए भी बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । विजय तिवारी ने वताया है कि ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्रा , मै खुद विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष , डॉ राजेश पांडे जिला संयोजक रमेश पांडे संभागीय उपाध्यक्ष , विनय मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष मझौली, सूर्य नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर नैकिन, संतोष प्रजापति जिला सचिव सुखधाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सीधी महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष केके मिश्रा तहसील अध्यक्ष मड़वास राघवेंद्र राव तहसील अध्यक्ष मझौली शैलेंद्र सिंह बालेंद्र उमेश पांडे उमेश पाठक फूल चंद्र सेन मंगलेश्वर बहेलिया रामरतन पनिका छोटेलाल सिंह पांडुरंग भक्ते रामनरेश माजी अयोध्या प्रसाद पटेल रामानुज यादव अशोक गौतम अमृत लाल गुप्ता उदय प्रताप सिंह राम लल्लू शर्मा दिनेश गुप्ता रंग लाल गुप्ता रामपाल सिंह रामचरण प्रजापति शिव नारायण सिंह परमेश्वर सिंह गोमती सिंह संगीता बैस सुमित्रा सिंह सुनीता सिंह लल्ला सिंह आत्मा प्रसाद साकेत जगजीवन सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता गणेश प्रसाद गुप्ता धर्मेंद्र सिंह बाबूलाल कॉल भारत प्रसाद विश्वकर्मा सुरेंद्र पटेल रामानुग्रह प्रजापति कौशल कॉल बृहस्पति सोनी सहित भारी संख्या में अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहे हैं ।

Share:

Leave a Comment