सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले भर में आज मकर संक्रांति का पर्व पूरे हर्षोलास के साथ मनाया जा रहा है, सोन नदी के विभिन्न घाटो में लोगो द्वारा आस्था की डुबकी लगाई जा रही है,वंही मेले का भी आयोजन किया गया है| सोन नदी के गऊघाट, जोगदाहा,रामडीह,कोल्दाहा, भेल्की भवर सेन सहित कई अन्य जगहों पर आज मकर संक्रांति का मेला आयोजित किया गया है, जहाँ पर संक्रांति स्नान के लिए दूर दराज से लोग पंहुच रहे है, इन घटो के किनारे लगे मेले में लोग अपनी जरूरत के सामान भी लेते देखे जा रहे है, मकर संक्रांति के मेले को लेकर जिले में भारी उत्साह देखा जा रहा है सोन किनारे लोगो का तांता लगा हुआ है वंही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस व्यवस्था भी की गयी है स्नान के दौरान कोइ अप्रिय घटना न हो इसके लिए नदी में रेश्क्यू दल तैनात किया गया है |