भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत कुशमी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड मे एवं शासकीय हाइस्कूल केशलार एवं केशलार मे शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन समाजिक न्याय विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, सभी विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ साथ विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक भी शामिल रहें । विभाग से आये सुरेंद्र शुक्ला के द्वारा स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार से नशीली दवाओं पर विस्तार से बताए हुए, समझाइश दी गई, साथ गीत संगीत के माध्यम से बच्चों का दिल लिया, श्री शुक्ला जी ने बताया कि स्वस्थ्य समाज एवं स्वस्थ्य शरीर के लिए आदमी को नशा मुक्त जीवन होना अति जरूरी है, शारिरिक एवं मानसिक रूप से देश का हर बालक बालिका स्वस्थ्य रहेगा और विकास करेगा, इसी बात को लेकर नशामुक्त जीवन जीने का बच्चों ने संकल्प लिया।