सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला चिकित्सालय सीधी में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इन दिनों जिला अस्पताल की कालोनी कीचड़ से सराबोर हो गयी है , और यहां निर्माण एजेंसी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण कालोनीवासियों को आये दिन समस्यायों से दो चार होना पड़ रहा है। बतादे कि कड़ाके की ठंड के बीच हुई बूंदा बांदी ने अस्पताल परिसर में फजीहत का माहौल बना दिया है, और लोग इससे खासे परेशान है जी हां अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो के जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते चारो ओर कीचड़ भर गया है रास्ते कीचड़ से सराबोर हो गए है और अस्पताल परिसर के पीछे रहने वाले कालोनीवासियों को इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है| और तो और स्कूली बच्चो को भी इसी कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा इस समस्या का कोई निदान नहीं किया गया जबकि इस कीचड़ के जिम्मेदार निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ही है ।