सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में कोहरे व शीतलहर ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है , पिछले एक सप्ताह से पड़ रही व्यापक ठंड से क्या बूढे क्या जवान क्या बच्चे हर कोई ठंड के आगोस में समाया है । जिले का सबसे कम तापमान 4 डिग्री तक पहुच चुका है शीतलहर के साथ साथ घना कोहरा छाये होने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता प्रतीत हो रहा है । जिला मुख्यालय स्थित एसजीएस कालेज , पूजा पार्क , बश स्टैंड सहित अनेक ऐसी जगह हैं जंहा पर बाहर से आये हुये मुसाफिरों को कोई इंतजाम नही है , खुले आसमान के नीचे भारी ठण्ड के मौषम में सोने को मजबूर मुशाफिरों के लिये अलाव तक नसीब नही हो रहा है । ऐसे में सब से ज्यादा मुसीबत गरीबो को है जो झूँगी झोपड़ी में रहते है।जिले भर में ठण्ड के आगोश से पीड़ितों की माने तो नगरपालिका से लकड़ी नही मिलने पर टायर , पालीथीन जैसे प्रदूषित सामग्री जलाकर ठण्ड से बचने का सहारा ले रहे हैं ।