सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि आर.आर.सी. संबंधी त्वरित कार्यवाही करें तथा बी.आर.जी.एफ. योजनान्तर्गत जिन कार्याें की राशि भुगतान होना बकाया है, उन कार्याे का पृथक-पृथक मांग पत्र उपरोक्त अभिलेखों/दस्तावेजों के साथ दिनांक 30.12.2019 तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा यह माना जावेगा कि संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत बी.आर.जी.एफ योजना के माॅंगपत्र लंबित नहीं है तथा जिले मंे उपलब्ध राशि शासन को वापस कर दी जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि बी.आर.जी.एफ. योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों से संबंधित जिन कार्याे का मांग पत्र अभी तक कार्यालय जिला पंचायत (स्वराज भवन) जिला सीधी को नहीं भेजा गया है उन कार्यो का निर्धारित प्रारूप मंे मंाग पत्र पूर्णता प्रमाण पत्र उपयोगिता प्रमाण-पत्र, भौतिक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रमाणित फोटोग्राफ्स सम्पूर्ण माप पुस्तिका की प्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यवार पृथक-पृथक मांग पत्र उपलब्ध कराये जाने का निर्देश है। आयोजित बैठक के दौरान समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है इसके बाबजूद भी उनके द्वारा माॅगपत्र भेजने मंे कोई सक्रिय पहल नहीं की गई है। यह योजना अप्रैल 2015 से समाप्त हो चुकी है। श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि इसके अलावा जिन कार्याें की आर.आर.सी. इत्यादि कार्यवाही होनी है उन पर त्वरित कार्यवाही की जावे।