enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आखिर कलेक्टर को क्यौं जाना पड़ा सीधी से सिहावल ....

आखिर कलेक्टर को क्यौं जाना पड़ा सीधी से सिहावल ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज कई धान ख़रीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया,निरिक्षण के दौरान मिली अनियमितता पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं,वहीं मिली कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने आज चितांग, अमिलिया, अमिरिती, बमुरी एवं बघोर स्थित धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर चितांग के आपरेटर को हटाने के निर्देश दिए वहीं ख़रीदी केन्द्रों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ख़रीदी केन्द्रों में श्रमिकों तथा तौल काँटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए समय से सहजता से किसानों से ख़रीदी की जाये तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि ख़रीदी केन्द्रों में अनियमितता पाए जाने पर ख़रीदी केन्द्र प्रभारी तथा आपरेटर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी आशुतोष तिवारी, एसडीएम सिहावल राजेश सिन्हा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment