enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में तीन दिनों से अँधेरे में है गरीब ....

सीधी में तीन दिनों से अँधेरे में है गरीब ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)जिले में अतिक्रमण के नाम पर गरीबो पर जो कार्यवाही स्थानीय जिला प्रशाशन द्वारा की गई थी उसके उपरांत मंत्री के हस्तक्षेप कार्यवाही में विराम तो लगा है लेकिन गरीब तीन दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ।

बतादें कि मंत्री कमलेश्वर पटेल के हस्तपक्षेप के बाद प्रशाशन ने आनन फानन में कारवाही तो रोक दी लेकिन अभी तक गरीबो को उनके आवास में बिजली की आपूर्ति प्रदान नहीं की गई है | स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो शौचालय बनवाये गए थे उन्हें भी प्रशाशन ने नस्ट कर दिया | यहाँ तक की उनके घर से अधिकारी मीटर तक निकाल ले गए | वहाँ के निवासी तीन दिन से अँधेरे में रह रहे है | कोई भी अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही के बाद से वहा के लोगो से मिलने तक नहीं गए | बिजली कनेक्शन के लिए गरीब इधर उधर भटक रहे है | प्रशाशन तो कार्यवाही करके फुर्सत हो गया, अब गरीब अँधेरे में कैसे रात गुजारे ।

Share:

Leave a Comment