भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- गुरूवार को सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले द्वारा, भुईमाड थाने का वार्षिक निरीक्षण भुईमाड थाना प्रभारी सज्जन सिंह परिहार, A s i बाबूलाल यादव, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह तोमर, शिवप्रसाद रावण एवं आरक्षक 1-2 S A F की उपस्थिति में किया गया, थाना भवन का बरीकी से निरीक्षण कर प्रत्येक कर्मचारियों से चर्चा कर उनके दिक्कतों गुजारिशो का निराकरण किया, थाना प्रभारी कुशमी विनायक नाथ योगी भी उपस्थित हुए। जिससे थाना कुशमी एवं भुईमाड के गंभीर मामलों बर्ष 2019 के घटित लम्बित अपराधो, लम्बित मर्ग, लम्बित शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। थाना भुईमाड मे मौजूद सभी अस्त्र शस्त्रो शासकीय सामाग्रियां एवं जप्त शुदा माल का अवलोकन कर पूर्णता दुरूस्त पाया गया, थाना भुईमाड मे CCTNS कम्प्यूटर आपरेटरों को निर्देशित किया गया, एवं नवबर्षो के आवश्यक रजिस्टर तैयार करने बावत T.i.|HcM|ASi| को आवश्यक निर्देश दिया, थाना भुईमाड मे मौजूद 1_3 का SAF बल को भी तलब कर आवश्यक उनके इन्तजाम वा दिक्कतों के वावत चर्चा किए। एवं भुईमाड क्षेत्र के लोगों ग्राम रक्षा समिति का पुनर्गठन करने तथा प्रत्येक ग्रामों की अपराध पुस्तिकाओं मे वाषिर्क दाखिला हालात दर्ज कराने T i भुईमाड को निर्देश दिया। एवं थाना भुईमाड मे अपराधों का निराकरण अच्छा रहना चोरियों पर पूर्णता अंकुश होना ,तथा पूर्व बर्ष की भांति इस बर्ष ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधित कार्य का हितों का कारण थाना प्रभारी भुईमाड का कार्यशैली दुरूस्त व जनसंपर्क अच्छा एवं जनता से व्यवहार अच्छा पाये जाने पर सराहना की हैं।