enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मीडिया द्वारा जन सरोकार के उठाये गये मुद्दों पर प्रशासन करेगा त्वरित कार्यवाही - कलेक्टर

मीडिया द्वारा जन सरोकार के उठाये गये मुद्दों पर प्रशासन करेगा त्वरित कार्यवाही - कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जन सरोकार तथा मीडिया विषय पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय सीधी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। मीडिया के सहयोग से ही विकास योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हो रहा है। आम जनता की कठिनाईयों और समाज की विसंगतियों को मीडिया निर्भीकता से उजागर करता है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मीडिया द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों को प्रशासन पूरी गम्भीरता से लेता है तथा उन पर नियमानुसार कार्यवाहियाँ की जाती हैं। उन्होंने सीधी जिले से जुड़ी सामाजिक सरोकार के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले की मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर तथा लिंगानुपात चिंतनीय है। इसके विषय में लोगों को जागरुक करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, संतुलित पोषण एवं सही जानकारी से इसमें सुधार किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीधी जिला मूलतः एक ग्रामीण आबादी वाला जिला है। जिले का विकास कृषि एवं सम्बद्ध गतिविधियों के विकास से ही सम्भव है। जिले के कृषकों का उद्यानिकी फसलों, पशुपालन और मछली पालन की तरफ किया जाना आवश्यक है। जिले में कई कृषक नवीन तकनीकी को अपना रहे हैं और बेहतर कर रहे हैं। इनके विषय में खबरों के प्रकाशन से लोगों का रुझान उस ओर होगा और किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया स्वतंत्र रह कर जनसरोकार से जुड़े मुद्दे उठाये, प्रशासन इनके संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करेगा।
संगोष्ठी में उप संचालक संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय रीवा लक्ष्मण सिंह ने उद्बोधन देते हुए कहा कि शासन और मीडिया के बीच हमेशा संवाद बनाये रखने का प्रयास जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है। शासन से पत्रकारों को अधिमान्यता, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा तथा सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। सम्मान निधि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है। उन्होंने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार राजनारायण मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार पत्रकारों को उचित सम्मान दे रही है। सरकार के वचन पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून शामिल है, जिसके लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान सरकार ने प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए अच्छे प्रयास किये हैं केवल एक साल की अवधि में 164 वचनों को पूरा करना इसका प्रमाण है।
संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार योगराज तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य पवित्र और जटिल दोनों है, उसे निष्पक्ष रहकर जनहितैषी कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की काम करने की प्रवृत्ति से उसकी उपलब्धियों का अनुमान हो जाता है। कई योजनाओं में सरकार को अच्छी सफलता मिली है। वरिष्ठ पत्रकार के. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया शासन और जनता के बीच की कड़ी है। जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखना इसका महत्वपूर्ण कार्य है। वरिष्ठ पत्रकार राम बिहारी पाण्डेय ने कहा कि मीडिया आम जन की समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुँचने का कार्य करती है जिस पर प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में अन्य पत्रकारों ने भी अपनी सहभागिता निभायी और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
संगोष्ठी में अतिथियों का स्वागत, संचालन तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक जनसम्पर्क मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पत्रकारगण एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment