सीधी (ईन्यूज एमपी ) सीधी ,सिंगरौली , सतना सहित रीवा सम्भाग में कोहरे, गलन,ठण्ड से जन जीवन प्रभावित हैं। घने कोहरे के बीच चल रही शीतलहर से जनजीवन बेहाल है सुबह कोहरे की चादर तनी रही। इससे वाहनों की रफ्तार थमी रही, कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर जहां ब्रेक लगा, वहीं जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा। कोहरे में नमी की मात्रा बढ़ गई है। पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण कोहरा छाया हुआ है। इससे दिन व रात के तापमान में और गिरावट देखी जा रही है। बतादें कि पिछले सप्ताह हुई बेमौषम बारिष के चलते अधिकांश स्थानों में दलहन फंसलों को नुकसान हुआ है , किसानों को जंहा इस समस्या से दो चार होना पड़ा है वंही सरकारी जिम्मेदार नुमाइंदे किसानों की इस प्राकृतिक आपदा को स्वीकार नही कर रहे हें । बात की जाये नगरी क्षेत्रों में अलाव की तो कंही कंही अलाव का धुंआ कभी कभी दिखाई जरूर देता है लेकिन पर्याप्त वह भी नही .... वहरहाल ठण्ड के इस मौषम से आहत लोगों को खुद को सम्हालने की जरूरत है ।