सीधी (ईन्यूज एमपी ) मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से माफिया तंत्र इन दिनों नर्भस है , लम्बे अर्से से बेशकीमती सरकार की जमीन को अपना जागीर समझ चुके माफियाओं के चंगुल से मंगलवार को मुरैना में भूमाफियाओं से 6 करोड़ की भूमि मुक्त कराई है । नगर निगम सीमा में दो स्थानों पर पौने पांच बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों का बेजा कब्जा रहा है वार्ड क्रमांक 43 में माफी औकाफ की पौने तीन बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया गंया है , वहीं नजूल की दो बीघा भूमि को भी अतिक्रमण से प्रशासन के साथ नगर निगम के अमले ने मुक्त कराने में कामयाब रहे हैं । बात करें सीधी शहर की जंहा खुलेआम भूमाफियाओं ने बेजा कब्जा कर प्रशासन को ललकारा है सरेआम अबैध निर्माण कर रहे हैं उधर न जाने प्रशासन की निगाहें क्यूं झुकी झुकी है ....? शिकायतों के बाबजूद भी कार्यवाही नही होना समझ से परे है । राजस्व के सूत्रों के हबाले से खबर है कि आज कुछ अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन कार्यवाही कर सकता है ।