enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रातभर सीधी कलेक्टर एसपी ने छानी रेत की खाख , रफूचक्कर हो गये ..... ...

रातभर सीधी कलेक्टर एसपी ने छानी रेत की खाख , रफूचक्कर हो गये ..... ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सोन नदी से चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने व वास्तविक स्थिति को जानने के लिए बीती रात जिला प्रशासन ने सोन नदी के आरंक्षित्र क्षेत्रो में औचक निरीक्षण किया जहां महज गाड़ियों के पहियों के अलावा कुछ नहीं मिला। संभवतः प्रशासन की इस कार्यवाही की सूचना रेत माफिया को पहले ही लग चुकी थी।

बता दें कि सोनघडियाल के लिये आरक्षित व रेत के अवैध कारोबार के लिए प्रसिद्ध रामपुर नैकिन क्षेत्र में बीती रात अपनी जान जोखिम में डालकर बिना स्थानीय अमले को बताए कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ,एसपी राघवेंद्र सिंह बेलवंशी सहित एसडीएम नीलाम्बर मिश्र व तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकांत मिश्रा अपने दलबल के साथ पंहुचे लेकिन रेत माफिया का खुफिया तंत्र इतना तगड़ा निकला कि प्रशासन के पहुंचने से पहले ही सभी माफिया रफूचक्कर हो गये,मिले तो बस गाडियो के निशान....?


ज्ञात हो कि चंदरेह , गुजड़ेर , हनुमानगढ़ , कंधववार भितरी सहित दर्जनों तटों से रेत कि अवैध निकासी होती है,जिस पर कार्रवाई के उद्देश्य से रात भर प्रशासन ने रेत की खाख छानी फिर भी सफलता हाथ नही लगी।

Share:

Leave a Comment