सीधी (ईन्यूज एमपी)- अवैध रेत पर आज जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हुई है,जिसमें नायब तहसीलदार व खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से भंण्डारित रेत को जप्त कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपद नदी के निधपुरी रेत खदान में आज खनिज इंस्पेक्टर सुशील चौरसिया व नायब तहसीलदार मड़वास संजय द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जहां खदान में तो कुछ कमी नहीं पाई गई लेकिन खदान के बाहर भारी मात्रा मे अवैध रुप से रेत का भंण्डारण पाया गया है,जिस पर कार्रवाई करते हुए भंण्डारित रेत की जप्ती बना कर अवैध भंण्डारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। देखना होगा कि अब आगे रेतमाफिआओं पर जिला प्रशासन आगे क्या कदम उठायेगा ....?