सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के संजय गाँधी महाविद्यालय की जमीन पर भू माफिया के अवैध कब्जों को हटाने की मांग लेकर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल व अधिवक्ता अम्बुज पाण्डेय द्वारा कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के संजय गांधी महाविद्यालय की जमीन पर लम्बे समय से भू माफिया की नजर जमी हुई है, और आये दिन अपने नापाक इरादों के साथ ये कालेज की जमीन पर धावा बोलते रहते है जिसको संज्ञान में लेते हुए जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौपते हुए कहाँ है कि संजय गांधी महाविद्यालय जिले का अग्रणी महा विद्यालय है जहां पर दूर दराज से छात्र छात्राए पढने आते है और उनके मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय से लगा हुआ खेल मैदान भी स्थित है जिसपर दबंगों व भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है, और छात्रो के हित में इसे अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहिए । उनके द्वारा कलेक्टर से मांग की गई है कि महाविद्यालय की जमीन का सीमांकन कराया जाय व हो रहे अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटवाया जाए । अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर इसके पूर्व छात्र नेता पवन मिश्र ने भी अपने दलवल के साथ कलेक्टर के समक्ष मांग कर चुके हैं । फिर भी स्थिति ज्यौं की त्यौं बनी हुई है ।