सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में आज हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया गया, कांग्रेस सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजेश मिश्र , पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शुभाष सिंह यूथ जिलाअध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी समेत 38 नेताओं कि गिरफ्तारी की गई। बतादे कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है जिसके मंद्देनजर प्रदेश के समस्त जिलों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं लेकिन आज प्रदेश भर में युमो के नेतृत्व में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विरोध प्रदर्शन किया,इसी तारतम्य में सीधी जिले के भाजपाइयों ने भी कमलनाथ सरकार पर धावा बोलते हुए नारेबाजी की,जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 38 लोगों कि नामजद गिरफ्तारी की है,पूरे मामले में कोतवाली सीधी द्वारा शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी से सामंजस्य स्थापित करते हुएं गिरफ्तार लोगों को समझाइश देकर उनकी मेजबानी की।