enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अनुभूति कार्यक्रम धोरबन्धा मे हुआ सपन्न,.....

अनुभूति कार्यक्रम धोरबन्धा मे हुआ सपन्न,.....

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- संजय टाइगर रिजर्व सीधी के तत्वावधान में वन परिक्षेत्र भुईमाड अन्तर्गत धोरबन्धा मे शासन द्वारा चलाये जा रहे अनुभूति कार्यक्रम गुरुवार को गोपद किनारे सपन्न हुआ,ज्ञातज्य हो कि विद्यालयीन बच्चों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया,सीधी से शासन द्वारा भेजे गए मस्टर ट्रेनर समाजसेवी कमल श्रीवास्तव के द्वारा वन्य,प्राणी के सबंध मे जानकारी वृक्षों मे जडी वूटियों स्थल की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चों को सम्मान व पुरस्कृत करना साथ ही योग, व्यायाम की विस्तृत जानकारी दी, यह कार्यक्रम में बच्चों के बीच वन्य प्राणी जागरूकता पैदा किया जाना हैं। इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड के 130 छात्र छत्राएं शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक काग्रेंस कमेटी कुशमी के अध्यक्ष हंसलाल यादव रहे, भुईमाड थाना प्रभारी सज्जन सिंह परिहर अपने समस्त स्टाफ मौजूद रहे, भुईमाड वन परिक्षेत्राधिकारी सी. एल कोल, वरिष्ठ शिक्षक अजनीलाल यादव अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। साथ वन विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहे, बाबू वी.पी मिश्रा भी मौजूद रहे। जिन बच्चों ने बेहतर वास्वत दिया है उन बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र एवं सील्ड दिया गया। जिसमें बच्चों ने खुशी जताई। और अतं मे बच्चों को वनो की रक्षा करने हेतु शपथ दिलवाया,और यह कार्यक्रम भुईमाड वनपरिक्षेत्राधिकारी सीएल कोल के मार्गदर्शन में सपन्न हुआ।

और वही पहुंचे भुईमाड थाना प्रभारी ने बच्चों को नशा से दूर रहने के बारे मे बताया, साथ ही बच्चों को यह भी बताया गया कि आप लोग अपने घर में जाकर नशा मुक्त जीवन जीने के लिए अपने घर बालों को कहने को कहा।

Share:

Leave a Comment