सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समाचार पत्रों में ग्राम बल्हैया की हेमलता सेन पति रूप नारायण सेन की डिलिवरी के पश्चात मौत संबंधी प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए जांच दल गठित किया है। जारी आदेशानुसार जांच दल के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा सदस्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.जे. गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक सिंह राजपूत होंगें। कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रकरण की विधिवत जांच कर वास्तविक स्थिति का प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच प्रतिवेदन में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है कि बल्हैया निवासी हेमलता सेन की सामान्य डिलिवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल में कराई गई किन्तु डिलिवरी के पश्चात प्रसूता की मौत हो गयी। प्रसूता के अंतिम संस्कार की तैयारी के समय उसके पेट में कैंची घुसी/चिपकी पाई गई।