सीधी(ईन्यूज एमपी)- अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सीधी के कम्पनी प्रबंधन की तानाशाही से परेशान किसान व मजदूर एक बार फिर धरने पर बैठ गए है| उनके द्वारा कंपनी प्रबंधन से सीमेंट रोल पर कर्मचारियों को रखे जाने की मांग की जा रही है | और इसी मंग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है, इसके पूर्व भी कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, जिसके बाद जिला कलेक्टर के आश्वासन व कम्पनी के भरोषे पर धरने को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन मांगे पूरी न होने से एक बार फिर इनके द्वारा धरने का आगाज किया गया है | धरने पर बैठे किसान मजदूरों कि माने तो करीब 12 वर्ष पूर्व जेपी सीमेंट प्लांट को इस शर्त पर जमीन दी गई थी की किसानो को जमीन के बदले रोजगार दिया जायेगा व कंपनी के नियमित कर्मचारी के रूप में नियुक्ती दी जायेगी, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा जमीन देने वाले किसानो को कोई लाभ नहीं दिया गया, उन्हें ठेकाप्रथा पर ठेकेदार के अंडर में नौकरी दी गई इसके आलावा जब जेपी के बाद अल्ट्राटेक का काम शुरू हुआ तब भी आश्वाशन दिया गया था की किसानो व मजदूरो को सीमेंट रोल में नियमित कर्मचारी के रूप में काम दिया जायेगा लेकिन कई बार मांग करने व आन्दोलन के बावजूद किसानो को कोई लाभ नहीं मिला है, जिसके चलते अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ मझिगवा व अन्य ग्रामो के किसान व मजदूर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है | धरने को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है |