enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,कलेक्टर ने जिम्मेदारो को दिए निर्देश.........

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न,कलेक्टर ने जिम्मेदारो को दिए निर्देश.........

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर श्री चैधरी ने हाइवे पर वाहनों को नियत स्थानों पर ही खडे़ रखने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि सड़क पर अव्यवस्थित वाहनों के खड़े रहने से दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है। इनको रोकने के लिए सतत् निगरानी की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री चैधरी ने सड़क के किनारे संचालित ढावों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होने ढाबों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा ढाबों के पास सड़क पर वाहनों के खड़े होने पर संबंधित ढाबा संचालकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश
कलेक्टर श्री चैधरी ने सीधी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने शहर में चिन्हांकित पार्किंग स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री चैधरी ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तीव्र गति से हो इसकी विस्तृत समीक्षा कलेक्टर श्री चैधरी द्वारा की गयी। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी रखने तथा उसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री चैधरी ने समिति के माध्यम से लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment