enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भंवर और दिग्गी की मुलाकात , आखिर माइने क्या ....?

भंवर और दिग्गी की मुलाकात , आखिर माइने क्या ....?

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के पूर्व विधायक के.के.सिंह भंवर साहब और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सौजन्य मुलाकात को लेकर राजनीति के गलियारों में अंटकलों के बाजार गर्म है । हलाकि जानकारी के मुताबिक भंवर साहब पटवारी संघ के आग्रह पर दिग्गी राजा से सौजन्य मुलाकात कर पटवारियों को समस्याओं से निजात दिलाने की पैरवी की है ।

पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने लंबित मांगों को निराकरण के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आज अपनी व्यथा सुनाते हुए लंबित मांगों के निराकरण में सहयोग करने की मांग की,उन्हें यह भी याद दिलाया कि इसके पहले उन्ही के मुख्यमंत्री रहते हुए पटवारियो का वेतनमान बढ़ाया गया था, गत 23 वर्षों से पटवारियो के वेतनमान में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है।

मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बाघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पटवारियों की मांग वर्षो से लंबित है। जिसमें वेतनमान, पदोन्नति, समयमान वेतनमान प्रमुख है। उक्त संबंध में चुनाव पूर्व घोषणा में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सार्वजनिक मंच से घोषणा करते हुए ट्वीट भी किया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारियों के वेतनमान सहित अन्य मांगों का निराकरण किया जावेगा। किंतु कांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में 1 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी पटवारियों की मांगों का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है, आज की सार्थक मुलाकात के लिए संघ की तरफ से रॉव के के सिंह भँवर साहेब के प्रति आभार और धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

इसी को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए प्रयास प्रारंभ किया है जिसके चलते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से आज मंत्रालय भोपाल में पूर्व विधायक राव के. के.सिंह भँवर साहेब चुरहट प्रदेश अध्यक्ष लोक वानिकी किसान समिति म प्र एवं सदस्य वाइल्ड लाइफ म प्र के साथ मुलाकात कर पटवारियों की लंबित मांगों तथा चुनाव पूर्व कमलनाथ की घोषणा की जानकारी देते हुए इसके निराकरण का निवेदन किया है।

दिग्विजय सिंह जी द्वारा पटवारी संघ की मांग को शासन तक पहुंचा कर पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Share:

Leave a Comment