सीधी(ईन्यूज एमपी एमपी)-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डाॅ. के.एम. द्विवेदी ने जानकारी देकर बताया है कि उच्च श्रेणी शिक्षकों की संबंधित विभाग से प्राप्त सूची तथा एजुकेशन पोर्टल से संकलित माध्यमिक शिक्षक व अध्यापकों की सूची जिनकी आयु 01.07.2019 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नहीं है, को पोर्टल/जनपद शिक्षा केन्द्र तथा जिला शिक्षा केन्द्र के सूचना पटल पर दिनांक 12.12.2019 को प्रकाशित की गई है। प्रकाशित वरीयता सूची के संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 18.12.2019 को सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सीधी में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। दिनांक 20.12.2019 को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। ऐसे शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक/अध्यापक जिनकी आयु 01.07.2019 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नहीं है तथा जिनके विरूद्ध किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण, विभागीय जांच या लम्बे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत प्रचलित नहीं है तथा प्रकाशित सूची में उनका नाम नहीं है तो ऐसे शिक्षक/मा.शिक्षक/अध्यापक भी अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं तथा निर्धारित तिथि को काउन्सलिंग हेतु उपस्थित हो सकते हैं। दिनांक 20.12.2019 को प्रकाशित अंतिम सूची के आधार पर विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक व जनशिक्षक के पदों की प्रतिनियुक्ति से पूर्ति हेतु काउन्सलिंग दिनांक 23.12.2019 एवं 24.12.2019 को समय दोपहर 12 बजे से डाइट सीधी में आयोजित होगी