सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में विजय दिवस संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडीटोरियम में मनाया गया,इस मौके पर कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया व 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में सम्मिलित हुए सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बता दें कि कि सन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर को पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल की थी। इस दिन के महत्व को चिरस्थायी बनाने के लिये विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कालेज आडिटोरियम हाल में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा अमर शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को संम्मानित किया गया व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। इस मौके पर एसपी राघवेंद्र सिंह बेलवंशी , एसडीएम गोपदबनास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।