enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में विजय दिवस आज , सैनिकों सहित परिजनों का सम्मान ....

सीधी में विजय दिवस आज , सैनिकों सहित परिजनों का सम्मान ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पूरे देश के साथ ही सीधी जिले में भी आज विजय दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जा रहा हैं, जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के आडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम में 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में सम्मिलित हुये सैनिकों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जायेगा।

सर्वविदित है कि सन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर को पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल की थी। इस दिन के महत्व को चिरस्थायी बनाने के लिये विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से मनाने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए गए थे कि कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाये। सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मान के साथ कार्यक्रम के विषय में सूचित करते हुये आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया जाएगा।

विजय दिवस के अवसर पर सुबह स्थानीय पूजा पार्क से दौड़ का आयोजन किया जाएगा।जिसमे कलेक्टर सीधी ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सभ्रांत नागरिकों, छात्र-छात्राओं तथा शासकीय सेवकों से सम्मिलित होने तथा अपने सैनिकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment