सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद सीधी के प्रशासक रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नगर पालिका परिषद सीधी में प्रगतिरत एवं प्रस्तावित मिनी स्मार्ट सिटी सहित समस्त निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्त अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत अप्रारम्भ कार्यों तथा अपेक्षानुसार प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित उपयंत्री एवं संविदाकार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उप परियोजना प्रबंधक यू.डी.सी. बी.के. तिवारी, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एच.एस. मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार सहित नगर पालिका परिषद सीधी के अधिकारी एवं संविदाकार उपस्थित रहें। पेयजल योजना का कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री चौधरी ने नगर पालिका परिषद की पेयजल सप्लाई योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने संविदाकार को उक्त कार्य 31 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार कडे़ आर्थिक दण्ड अधिरोपित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने उक्त कार्य की प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान चलाकर संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर आदि की वसूली करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। लोगों का इसके विषय में जागरूक किया जाना आवश्यक है। उनके सहयोग के बिना व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर श्री चौधरी ने आवश्यकता पड़ने पर कड़े कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति जानबूझकर करों को जमा नहीं कर रहें है उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही साफ-सफाई में सहयोग नहीं करने वाले व्यापारियों एवं नगरवासियों पर भी आर्थिक दण्ड लगाने के कार्यवाही करें। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये तथा सभी पात्र हितग्राहियों को सहज रूप से योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।