enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- स्मार्ट सिटी के ठेकेदार कि सौगात,कीचड़ में फंसी अस्पताल......

सीधी- स्मार्ट सिटी के ठेकेदार कि सौगात,कीचड़ में फंसी अस्पताल......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला चिकित्सालय सीधी में निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार कि मेहरबानी के कारण इन दिनों अस्पताल के पीछे रहने वाले लोगों को कीचड़ कि नदी पार कर घरों से बाहर आना पड़ रहा है।

जी हां जिला चिकित्सालय कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों कि प्रगति कि गति बढ़ी है या नहीं यह तो पता नहीं पर जिला चिकित्सालय कैंपस में रहने वालों कि फजीहत जरूर बढ़ी है, क्यूंकि पहलेतो नवीन निर्माण कार्यों के नाम पर पर्याप्त धूल धंकंकड हुआ, फिर मिट्टी के ढेर तले बाउंड्री वॉल भी दबते दबते ढ़ह गई और अब जरा सी बारिश के बाद रास्तो मे कीचड़ कि नदी बह चली है,और इसी कीचड़ को पार कर अस्पताल का स्टाफ व उनका परिवार बाजार, आफिस व अन्य जगह जा रहे हैं और इनमें छोटे बंच्चे भी शामिल हैं जो हर रोज कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जा रहे हैं,आम आदमी भी इस कीचड़ को देखकर सहम जा रहा है लेकिन कहें तो किससे बड़ी असमंजस की स्थिति है,लेकिन ठेकेदार भी बड़े ढीठ है,पहले साहब को जद में लेकर खूब धूम मचाई और काम कि रफ्तार रेल से भी तेज चलाई लेकिन अब लग रहा है कि बैट्री लो हो गई है तभी तो आम आदमी कि समस्याओं को देखे बिना कछुआ चाल चल रहे हैं, निर्माण कार्य तो जब होगा तब होगा लेकिन आपने जो रास्ते का हाल बिगाड़ा है कम से कम उसे तो चलने लायक बना दो अर्थात जो फैलाया है उसे तो समेटो वरना कहीं शहर स्मार्ट बनने से पहले......न बन जाए.....?

Share:

Leave a Comment