सीधी (ईन्यूज एमपी )-राजस्थान के ऊपर बने प्रेरित चक्रवात के खत्म होने से मध्यप्रदेश के दीगर हिस्सों की तरह सीधी जिले में भी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है, जिसका असर दलहन की फंसलों और आम जनजीवन में देखा जा रहा है , जिला मुख्यालय से पश्चिमी क्षेत्रों में अरहर की फंहलों को आंशिक नुकसान होने की खबर है । आज सुबह से ही बादलों में धुंध छाई रही वही ठंडी हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी है । मौसम के जानकारों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फ बारी और और 2 दिन पूर्व हुई बारिश से सर्दी बढ़ गई है ,जिसके चलते आगामी 5 दिनों में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी हालांकि दिन के तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है । सीधी में आज 21.4 मैग्जिमम 14.6 मिनिमम तापमान और 2.2 वर्षा रिकॉर्ड की गयी है । शनिवार से उत्तर भारत के कोहरे की चपेट में आने से दिल्ली की ओर से आने वाली अनेक ट्रेन विलंब से पहुँची , वही लगातार कोहरे के कारण दिल्ली की ओर से भोपाल और सिंगरौली से जबलपुर रूट आने जाने वाली ट्रेनें विलंब से चलेंगी जिससे यात्रियों को कुछ परेशानी होगी । गोपदबनास तहसील के सेमरिया सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत मुनगहा निवासी ज्वाला प्रसाद तिवारी ने बताया है कि सरेठी , माटा क्षेत्रों अरहर की फंसल गिरकर चौपट हो गई है अधिकांश खेतों में अरहर की फंसल गिरकर जमीन में नष्ट हो रही है यानी अरहर में लगने वाले फूल नही आयेंगें जिससे पैदावार सम्भव नही है । हलाकि किसान हित में तहसीलदार गोपदबनास लक्ष्मी कांत मिश्र ने जांच कराकर आवश्यक संहयोग का आश्वासन दिया है ।