enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर पंहुचे माटा , किया साइड रिजेक्ट ...

सीधी कलेक्टर पंहुचे माटा , किया साइड रिजेक्ट ...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- बदले मौसम की ठंडक के बीच जिला कलेक्टर ने मौसम में गर्माहट पैदा कर दी है जिसके बाद पंचायत सरपंचो व सचिवो में खलबली मच गई है | जीहाँ बात करे जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी की तो आज सुबह अपने दल बल के साथ जनपद पंचायत सीधी की ग्रामपंचायत माटा पंहुचे और पंचायत के स्वीकृत कार्यो का भौतिक सत्यापन करते हुए स्थल का निरिक्षण भी किया है जिसमे पाया गया कि कई कार्य ऐसी जगह में कराये जा रहे है जहां से आम आदमी को लाभ ही नही है अर्थात उपयोगिताहीन है और महज राशि का दुरूपयोग है जिसके बाद कलेक्टर द्वारा उक्त स्थानों को रिजेक्ट कर दिया है और अब वंहा पर निर्माण कार्य नही कराये जायेंगे , इसके साथ ही जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा आम ग्रामीणों से चर्चा भी की गई है |

बतादे की ग्रामपंचायतो को वाटर शेड के तहत नवीन कार्य स्वीकृत किये गए थे, जिसके बाद पंचायत सरपंचो व सचिवो द्वारा मनमानी साइड प्लान तैयार कर जल्दबाजी में निर्माण कार्य कराने की तैयारी थी इसके पहले भी वाटरशेड से मनमानी कार्य कराये गए थे जिसका कोई उपयोग नहीं था, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा आज सइड प्लान का स्थल निरिक्षण किया गया और स्थल निरिक्षण के बाद निर्धारित स्थल के साइड प्लान को रिजेक्ट कर दिया गया है इस दौरान जिला  कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से चर्चा भी की गई है और अब नए सिरे से साइड  प्लान तैयार कर वाटर शेड के स्वीकृत काम किये जायेगे | माटा व अन्य जगहों पर कलेक्टर के औचक निरिक्षण के बाद खलबली मच गई है और मनमानी तौर पर कराये जा रहे निर्माण कार्यो को लेकर सरपंच व सचिवो में असमंजस की स्थिति बन गई है |

ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने कहा है कि माटा में आंवले का प्लान्टेशन तैयार किया जायेगा और इसका ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, कलेक्टर ने अधिकारियो को इसके लिए निर्देशित भी किया गया है |

Share:

Leave a Comment