पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में विगत सोमवार 10 दिसम्बर को एकलव्य आवासीय विद्यालयों के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आगामी 13 दिसम्बर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर होगी। इस प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी में मप्र की विभिन्न जनजातीय कलाओं और संस्कृति पर केंद्रित नृत्य प्रस्तुति किये गये। ये प्रस्तुतियां विभिन्न शहरों से आये 600 कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर दी।इसमें बैतूल के कलाकारों ने ठाठिया नृत्य, डिंडौरी और सीधी के प्रतिभागियों ने सैला नृत्य, सीधी के ही प्रतिभागियों ने गुदुम तथा नगड़िया नृत्य सहित यहाँ भील जनजाति का लोकनृत्य भगोरिया आदि भी देखने को मिला। यहां मुख्य अतिथि के रूप मे सीएम कमलनाथ ,खेल मंत्री जीतू पटवारी व विशेष अतिथि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम उपस्थित रहे। सैला नृत्य मे सीधी से 60 लोगों ने भाग लिया जिसका नेतृत्व ग्राम बकवा सरपंच पति राबिन्द सिंह ने किया। इस नृत्य में 15 पुरुष बकवा से,15 पुरुष टंसार से तथा 30 लड़के एवं लड़कियां एकलव्य स्कूल टंसार से भाग लिया। अरबिंद सिंह के अलावा बकवा ग्राम से जिन लोगों ने सैला नृत्य में प्रतिधनिधित्व किया वे इस प्रकार हैं:- इन्द्र बहादुर सिंह, शिवदयाल सिंह, राम सिंह, लल्लू सिंह, शिवनंदन सिंह, चंद्रभान, रणबहादुर सिंह, कुशल सिंह,चंद्र भान सिंह, इन्द्र पाल सिंह, रघुनाथ सिंह, शिवचरण सिंह, देवशंकर सिंह , रामदास सिंह। कुदुम नृत्य में कुल 20 लोगों ने ग्राम बकवा से भाग लिया जिसका नेतृत्व नन्हे घांसी ने किया तथा अन्य साथी दुलारे घांसी , हंसलाल घांसी,बंसलाल घांसी, कलई घांसी , लालबहादुर घांसी, श्यामलाल घांसी, राघोप्रताप घांसी , मुन्ना घांसी , राजपाल घांसी, रंगनाथ घांसी,पतिराज घांसी, शेषमणि घांसी थे। नगड़िया नृत्य में सीधी जिले से कुल 10 लोगों ने भाग लिया जिसमें बकवा ग्राम से छोटे साकेत एवं केमला साकेत ने भाग लिया। ग्राम बकवा सीधी जिले के साथियों ने सैला नृत्य, कुदुम नृत्य एवं नगड़िया नृत्य के माध्यम से इस महत्वपूर्ण उद्घाटन समारोह मे भाग लेकर मान बढ़ाया है। जो जिले के लिए गर्व की बात है। सभी टीमों के संरक्षक सेवा निवृत्त इंजी. राजेन्द्र कुमार सिंह भेल भोपाल रहे हैं